मुंबई : टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी उस वक़्त सकते में आ गयी जब उन्हें पता चला कि उनके जीते जागते हुए भी सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने उनकी ज़िन्दगी ही खत्म कर दी है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में दिव्यांका के बारे में एक न्यूज़ तेज़ी से वायरल हो रही थी जिसमे लिखा था कि ‘ये हैं मोहब्तें’ की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। अपनी मौत की खबर सुनकर दिव्यांका के होश ही उड़ गए। हद तो तब हो गयी जब लोगों ने बिना पूरी सच्चाई जाने बगैर ही अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया में वायरल हुई अपनी डेथ न्यूज़ के बारे में दिव्यांका ने अपने फैंस को इस न्यूज़ की सच्चाई बताने के लिए अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक ट्वीट भी पोस्ट किया। जिसमे उन्होंने लिखा ”कोई मेरी मौत की खबरें फैला रहा है, मैं बिलकुल जिंदा हूं। प्लीज मेरे दोस्तों और फैमिली को इस तरह की खबरों से परेशान ना करे।’

अपनी मौत की अफवाह पर TOI से बात करते हुए दिव्यांका ने कहा, “लोग इस तरह की बेकार की अफवाहों पर यकीन कर लेते हैं और फिर मेरे जानने वालों को फोन कर कहते हैं कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है या मैं मर गई हूं। मैं अपने फैन्स के कॉल्स से परेशान हो जाती हूं। इसलिए मुझे सोशल मीडिया पर ये बात कहनी पड़ी कि लोग इस तरह की खबरों पर यकीन ना करें।’आपको बता दें कि इससे सोशल मीडिया में लोगो को मारने का सिलसिला बहुत पुराना है। दिव्यांका से पहले कादर खान, दिलीप कुमार आयुष्मान खुराना ,अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के मौत की भी अफवाह सोशल मीडिया में खूब उड़ी थी।