CM Yogi

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक में शामिल होने आज वृंदावन के केशव नगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। उनके साथ लखनऊ से उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तथा केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह कल बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से हेलीकाप्टर से वृन्दावन पहुंचे। आरएसएस की समन्वय बैठक में दो घंटे तक रहेंगे। इसके बाद वह लखनऊ वापसी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 8 एएसपी, 14 सीओ, 50 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 400 आरक्षी, एक कंपनी पीएसी और तीन बीडीएस की टीम को लगाया गया है।

प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में हो रही बैठक में संघ परिवार के 40 संगठन शामिल हो रहे हैं। तीन दिवसीय बैठक में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

वहीं इस मामले में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में जो मंत्री अपना इस्तीफा दे चुके हैं वो भी हिस्सा बनेंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह वृंदावन में थे, वो आज लौटेंगे, जिसके बाद ये बैठक शुरू की जाएगी। दिल्ली रवाना होने से पहले अमित शाह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ भी दूसरे दौर की मीटिंग की। मीटिंग में मोदी कैबिनेट को लेकर चर्चा की गई।

वहीं हाल में एनडीए में शामिल हुई जेडीयू के मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर संशय बढ़ गया है। वहीं खबर मिली है कि कैबिनेट को लेकर मोदी और नीतीश में कोई बात नहीं हुई है। जेडीयू के शीर्ष नेताओं को अभी तक बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया गया है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर भी कल रात मंत्रिमंडल की हेर-फेर को लेकर बैठक में की गयी थी।इस दौरान बैठक में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी,ओम माथुर और सत्यपाल सिंह भी शामिल हुए थे।

वहीं फेरबदल से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी भी गई है। कौशल विकास मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के चार मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है। उत्तर प्रदेश से केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के अलावा संजीव बाल्यान, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस्तीफे की पेशकश की है।