ED Raid, PNB Scam, Nirav Modi, Imported Watched, ED

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी कार्रवाही और तेज कर दी है। ईडी ने आज नीरव मोदी के 30 करोड़ रुपए बैलेंस वाले बैंक खाते, 13.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर और इम्पोर्टेड घड़ियों से भरे 60 कंटेनर जब्त और स्टील की 176 अलमारी जब्त की हैं।

लग्जरी कारें भी जब्त 
गौरतलब है कि ईडी ने नीरव मोदी और उनकी कंपनियों से संबंधित 9 कारें जब्त की हैं। इन कारों में एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, एक पॉर्श पनामेरा, 3 होंडा कारें, एक टोयोटा और एक टोयोटा इनोवा शामिल है। जब्त की गई नौ कारों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए से ज़्यादा की है। ईडी ने साथ ही मेहुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप के 86.72 करोड़ के कई म्युचुअल फंड और शेयर भी जांच एजेंसी ने अपने कब्जे में लिए।

PunjabKesari
मोदी को ED ने भेजा तीसरा समन
बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए। ईडी ने इसके बाद मोदी के खिलाफ नया समन जारी किया है। बता दें कि ईडी का मोदी को यह तीसरा समन है। मोदी को सख्त हिदायत देते हुए ईडी ने कहा है कि अगर वह इस समन को सख्ती से नहीं लेते हैं, तो एजेंसियां प्रत्यर्पण की कार्रवाई तेज कर देंगी।