दक्षिण

कल आईसीसी महिला विश्वकप में खेले गए सेमीफाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराते हुए विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सराह टेलर के नाबाद अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की।

अब इंग्लैंड का सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इंग्लैंड की तरफ से टेलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट ने 30 और फ्रान विल्सन ने भी 30 रन बनाये लेकिन आखिर में जेनी गुन की नाबाद 27 रन की पारी से इंग्लैंड जीत दर्ज करने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आयोबोंगा खाका और सुन लुस ने दो-दो विकेट लिए। टेलर को उनकी शानदार विकेटकीपिंग और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिगुएन डु प्रीज (नाबाद 76) और सलामी बल्लेबाज लौरा वालवार्ट (66) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों छह विकेट पर 218 रन बनाए।

कल महिला विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जायेगा।