फेडरर

अमरीका के सैम क्वेरी ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को बुधवार को 5 सेटों में 3-6 6-4 6-7 6-1 6-1 से हराकर बाहर कर दिया और विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। क्वेरी की मरे के खिलाफ नौ मुकाबलों में यह सिर्फ दूसरी जीत है लेकिन करियर की एक बड़ी जीत है।

क्वेरी इस शानदार जीत के साथ ही 2009 में एंडी रोडिक के बाद विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन गए। क्वेरी का सेमीफाइनल में 7वीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जायंट किलर लग्जम्बर्ग के जाइल्स म्युलर को तीन घंटे 29 मिनट में पांच सेटों में 3-6 7-6 7-5 5-7 6-1 से हराया।

7 बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 6-4 6-2 7-6 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली। सेमी फाइनल में क्वेरी का मुकाबला मारिन सिलिच से होगा जबकि दूसरे सेमी फाइनल में फेडरर और बेर्दिच आमने-सामने होंगे। क्वेरी 42 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंड सलेम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जो प्रोफेशनल युग में नया रिकॉर्ड है।