मुंबई : एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ आयुष्मान और भूमि की साथ साथ आम पुरुषों के लिए भी शुभ साबित हो रही है। आपको बता दें कि फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम (इरेक्टाइल डिसफंक्शन) पर आधारित है।इस फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना इसी सेक्सुअल प्रॉब्लम से पीड़ित दिखाये गए हैं। आयुष्मान और भूमि की एक साथ ये दूसरी फिल्म है ,इससे पहले भूमि ने अपना डेब्यू आयुष्मान के साथ फिल्म दम लगा के हईशा’ से ही किया था। फिल्म में जिस तरह से आयुष्मान सेक्स संबंधी समस्या से जूझते हुए समाज के ताने सुनते हुए लड़ते हैं,वो देखना सेक्सुअल प्रॉब्लम से झूझ रहे बाकी पुरुषों को हौसला प्रदान कर रहा है। फिल्म में सबसे अच्छी बात ये दिखाई गयी है कि फिल्म में आयुष्मान की पत्नी बनने जा रही भूमि को जब उनकी इस बीमारी के बारे में पता चलता है तो उन्हें छोड़ने की जगह वो आयुष्मान की इस लड़ाई में वो उनका भरपूर साथ देती नज़र आ रही हैं। जोकि समाज की बाकी महिलाओं को भी प्रोत्साहित करता है।आपको बता दें कि फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ एक ऐसी फिल्म है जो समाज के उस पहलू को उजागर करती है जिससे समाज ग्रसित तो है पर हर पल नज़रअंदाज करता नज़र आता है। आयुष्मान की ये फिल्म समाज को आईना दिखाते हुए एक कड़ा सन्देश देती नज़र आती है। इस फिल्म को देखने के बाद जहां लोगो की सेक्स एजुकेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है तो दूसरी तरफ ये फिल्म सेक्सुअल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे पुरुषों को लड़ने का हौसला प्रदान करती है।आपको बता दें कि इससे पहले भी एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘विकी डोनर’ के ज़रिये सेक्सुअल प्रॉब्लम जैसे संवेदनशील मुद्दे को उजागर किया था। इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और दर्शकों ने भी काफी सरहाया था। अब फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में भी आयुष्मान पुरुषों से सबंधित सेक्सुअल प्रॉब्लम के बारे जागरूक करते हुए नज़र आ रहे हैं।हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक फर्टिलिटी एक्पर्सट ने कहा, विकी डोनर और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों ने सोसायटी में जागरुकता बढ़ाई है। इससे पहले पुरुषों की सेक्सुअल परेशानी को हौवा माना जाता था। हमारी सोसायटी को अब समझ आ गया है कि इन मुद्दों पर खुलकर बात करने की जरुरत है। हालिया रिलीज शुभ मंगल सावधान के बाद इरेक्टाइल प्रॉब्लम से जूझ रहे पुरुषों का इंफर्टिलिटी क्लीनिक में आना बढ़ा है। अब इससे फिल्मों का प्रभाव कहे या लोगों की जागरूकता एक ही बात है।एक और फर्टिलिटी एक्सपर्ट ने कहा कि धीरे-धीरे समाज से सेक्सुअल समस्याओं को लेकर हिचकिचाहट कम होती जा रही है, जिसमें शुभ मंगल सावधान का अहम रोल है। फिल्म रिलीज के बाद से हमारे पास ऐसे ज्यादा केस आने लगे हैं। अब पुरुष अपनी सेक्सुअल समस्या बताने में कम हिचकिचा रहे हैं।आपको बता दें कि 1 सितम्बर को रिलीज़ हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ ने अब तक कुल 32 करोड़ से भी अधिक की कमाई पूरी कर ली है। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में सेक्सुअल प्रॉब्लम को बेहद फनी अंदाज में समझाया गया है। वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मे बनती ही रहती है जिनसे फिल्म को फायदा हो पर शुभ मंगल सावधान एक ऐसी फिल्म बन गयी है जिससे समाज के एक बहुत बड़े तबके को जीने का हौसला मिला है।