पश्चिम बंगाल में महिलाओं के रेप होने से जुड़ी विवादास्पद टिप्पणी पर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के खिलाफ नॉर्थ 24 परगना जिले में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि एक महिला की शिकायत पर रूपा गांगुली पर मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला की शिकायत पर निमता पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। विपक्षी नेताओं ने भी उनके बयान की काफी आलोचना की है।

मामला जानें 
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता रूपा गांगुली के विवादास्पद बयान पर तृणमूल कांग्रेस के मंत्री ने चौंकाने वाला बयान दिया। ममता सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं तृणमूल को सपोर्ट करने वाली सभी पार्टियों के नेताओं से कहना चाहती हूं कि वे अपनी बहू-बेटियों, भाभी-बीवियों को ममताजी की मेहमाननवाजी के बगैर राज्य में रहने के लिए भेजें।

अगर 15 दिन भी बगैर दुष्कर्म हुए रह गए तब आकर मुझे बताना। रूपा गांगुली के बयान पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सेवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा है कि रूपा गांगुली देश को बताएं कि पश्चिम बंगाल में उनका कितनी बार बलात्कार हुआ है।

रूपा ने आगे कहा कि तृणमूल सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया है। राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। रूपा कुछ दिन पहले उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट व बादुडि़या में भड़की हिंसा के बाद भाजपा नेताओं के साथ वहां दौरे के लिए जा रही थीं। तब पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया था। इस दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हो गई थी।

सोभनदेब चट्टोपाध्याय का भी विवादित बयान
बीजेपी नेता रूपा गांगुली के रेप पर विवादास्पद बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने उन पर पटलवार किया है। चट्टोपाध्याय ने कहा कि एक समझदार व्यक्ति अपने राज्य के बारे में ऐसी भाषा का उपयोग नहीं कर सकता है। उन्होंने पूछा कि रुपा ये बताएं कि बंगाल में उनके साथ कितने बार रेप हुआ है।

आपको बता दें कि रुपा के बयान के बाद टीएमसी नेता चट्टोपाध्याय ने कहा कि इससे पहले कि वह किसी और पर आरोप लगाए, सबसे पहले रुपा ये बताए कि बंगाल में उनके साथ कितने बार रेप हुआ है। उसके बाद उनके बयान के पीछे की सच्चाई पूरी हो जाएगी।