punjab

चंडीगढ़: यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद बेकाबू डेरा समर्थकों ने पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों में आगजनी की। डेरा समर्थकों के उग्र रुख को देखते हुए पंजाब के फिरोजपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पंजाब में जगह-जगह से हिंसा की खबरें आ रही हैं। पंजाब के पटियाला में डेरा समर्थकों ने राजपुरा एरिया में एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया।
डेरा समर्थकों ने पंजाब के संगरूर में डागरू रेलवे स्टेशन को आग के हवाले किया। साथ ही बरनाला के छननवाल गांव में =टेलीफोन एक्सचेंज में तोड़फोड़ की। बरनाला के खदाया इलाके में भी डेरा समर्थकों ने कम्युनिटी सेंटर में तोड़फोड़ की। हालातों के मद्देनज़र पंजाब के बठिंडा में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पंजाब के मलोट और बठिंडा में डेरा समर्थकों ने आग लगा दी। पंजाब और हरियाणा में बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर भी सील कर दिया गया है। बॉर्डर इलाके सिक्योरिटी भी बढ़ाई जा रही है।

आपको बता दें कि राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं। पंजाब , हरियाणा की कई जगहों से आगजनी और हिंसा की खबरें आ रही हैं।