उत्तराखंड  दो दिन पहले भारी बारिश की वजह से भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गया था। इसके चलते दो दिन से यात्रियों को अलग-अलग जगह पर आश्रमों में ठहराया गया था। बता दें कि उत्तराखंड में 4 दिन के लिए बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित है। जिसके चलते लगातार बारिश की वजह से जहां एक तरफ जगह-जगह पर मार्ग बंद हो रहे हैं।

लेकिन अब गंगोत्री नेशनल हाईवे को बीआरओ और जिला प्रशाशन की मदद से एक वैली ब्रिज बनाकर खोल दिया गया। जिसके लिए उन्हें बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बीआरओ ने 48 घंटे से भी ज्यादा समय लगाकर रास्ता साफ कर दिया। अब फिर से वाहन एक बार फिर से अपनी रफ्तार में चलने लगे हैं।

तराई छेत्र में बारिश की वजह से गंगा अपने उफान पर बह रही है। ऋषिकेश में पुलिस के माध्यम से बाकायदा लाऊड स्पीकर से लोगों को सचेत रहने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा अपने खतरे के निशान पर है। साथ ही तटीय इलाकों को खाली भी करवाया जा रहा है।