Gautam Gambhir

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के हमले में शहीद एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। गंभीर जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद ASI अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्च अब गौतम गंभीर उठाएंगे।

उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट कर जोहरा की पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही। गंभीर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जोहरा, मैं लोरी गाकर आपको सुला नहीं सकता, लेकिन मैं आपके सपनों को साकार करने में मदद करूंगा। आपकी शिक्षा के लिए ताउम्र मदद करूंगा।’ आपको बता दें कि इससे पहले भी गौतम शहीदों और उनके परिजनों के लिए ऐसा ही सम्मान व्यक्त कर चुके हैं।

गौरतलब है कि गंभीर सुकमा में इस साल अप्रैल में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया था। उन्होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए यह मदद करने की घोषणा की थी।

दूसरे ट्वीट में गौतम ने लिखा ‘जोहरा कृपया इन आंसुओं को जमीन पर ना गिरने दो, क्योंकि मुझे शक हैं कि धरती मां भी इस दर्द का बोझ उठा सकती है, तुम्हारे शहीद पिता को सलाम।’