जर्मनी

कन्फेडरेशन्स कप टूर्नामेंट में र्मनी ने रविवार को चिली को 1-0 से मात देकर कंफेडरेशन कप का खिताब जीत लिया। लार्स स्टिडेंल के गोल के दम पर विश्व चैंपियन ज मास्को में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में जर्मनी के लिए एकमात्र गोल लार्स ने 21वें मिनट में दागा। चार बार की विश्व विजेता जर्मनी ने पहली बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

जर्मनी 2005 में तीसरे स्थान पर रही थी, जोकि उसका इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस टूर्नामेंट में यह दोनों की दूसरी भिड़ंत थी।

इससे पहले ग्रुप चरण में मुकाबला एक-एक से ड्रॉ रहा था। 2015 और 16 की कोपा अमेरिका कप चैंपियन चिली ने सेमीफाइनल में यूरो कप चैंपियन पुर्तगाल को पेनाल्टी शूटआउट में मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था। वहीं जर्मनी की टीम ने मेक्सिको को 4-1 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

जर्मनी ने सेमीफाइनल मैच में मेक्सिको को 4-1 से मात दी। जर्मनी ने फिश्ट ओलिंपिक स्टेडियम में गुरुवार रात खेले गए सेमीफाइनल में मेक्सिको को मात देकर के फाइनल में प्रवेश किया था।