ghulam

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास का कोई भी काम नहीं किया है।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार से गोरखपुर से सांसद हैं। केंद्र में भाजपा सरकार पहले भी थी और अभी भी है। इन्होंने गोरखपुर के अस्पतालों के लिए कोई काम नहीं किया है। यहां पर लंबे समय से महामारी गंदगी से फैल रही थी, लेकिन यह आंख बंद करके बैठे थे। इन्होंने गोरखपुर के लिए कुछ भी नहीं किया है। अगर थोड़ा बहुत भी काम किया होता तो आज बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर पहुंचे। आपको बता दें कि यहां पर राहुल गांधी उन बच्चों के परिजनों से मिले जिनकी बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई थी।

बताते चले कि राहुल गांधी के साथ गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सीएम योगी के यहां से 5 बार सांसद होने के बावजूद उन्होंने अस्पताल के लिए कुछ नहीं किया।

वहीं आपको बताये कि इससे पहले जब ये घटना सामने आई थी, तब कांग्रेस का एक डेलीगेशन दिल्ली से गोरखपुर गया था। जिसमें वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आरपीएन सिंह और राज बब्बर थे।वहीं इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने सीधे योगी आदित्यनाथ सरकार कसा था।

कांग्रेस ने बच्चों की मौत के मामले को व्यापक स्तर पर उठाया है। घटना के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने बड़ी संख्या में में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ की सड़कों पर बैठकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस घटना पर अभी चर्चा चल ही रही है कि राहुल गांधी का गोरखपुर जाना मामले को और राजनीतिक हवा देने का काम कर सकता है। हालांकि, दूसरी तरफ घटना पर गोरखपुर के डीएम ने जांच रिपोर्ट दी है, उसमें उन्होंने बच्चों की मौत के लिए बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल और दूसरे डॉक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है और डीएम की रिपोर्ट में डा. काफिल खान को क्लीन चिट मिली है।

डीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स और ऑक्सीजन यूनिट के इंचार्ज डॉक्टर सतीश ने इसमें लापरवाही बरती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ”सतीश को लिखित रूप से अवगत भी कराया गया था, मगर उसने ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में बाधा पैदा की थी। लिहाजा वह इस अपराध के लिए दोषी हैं। इसके साथ ही स्टॉक बुक में लेन-देन का पूरा ब्योरा भी नहीं लिखा गया था। सतीश की ओर से स्टॉक बुक का न तो अवलोकन किया गया था और न ही उसमें हस्ताक्षार किया गया था, ये सब सतीश की लापरवाही को दर्शाता है।”