सीआरपीएफ

छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ के जवानों को स्कूली लड़कियां रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधने आई थीं। नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की एफआईआर सीआरपीएफ के जवानों पर दर्ज की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य के माओवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले पलनाम स्थित आश्रम में रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तलाशी के नाम पर लड़कियों के कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी ली गई। दंतेवाड़ा के जिलाधिकारी सौरभ कुमार ने मीडिया से कहा कि उन्हें अज्ञात सीआरपीएफ जवानों द्वारा कुछ लड़कियों के संग यौन शोषण किया गया है।

जिलाधिकारी के अनुसार करीब 500 स्कूली लड़कियां रक्षाबंधन के मौके पर सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधने आई थीं। जिलाधिकारी के अनुसार लड़कियों के शौचालय के पास तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर ऐसी हरकत करने का आरोप है। यह घटना 31 जुलाई की बतायी जा रही है।

जिलाधिकारी पुलिस एसपी और सीआरपीएफ के डीआईजी ने शिकायत के बाद आश्रम का दौरा किया है। मामले की जांच के लिए एक टीम बनायी गयी है जिसमें दो महिला सदस्य भी है। सोमवार को सीआरपीएफ ने शिकायत के बाद आंतरिक जांच की भी संस्तुति की है।

शिकायत करने वाली लड़कियां कक्षा 11 की छात्र है। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ बाल यौन शोषण के पोस्को कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार सीआरपीएफ के दो जवानों ने लड़कियों की कपड़े उतरवाकर तलाशी ली थी।