बच्चों

सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में 5 दिन में 60 से अधिक बच्चों की मौत के बाद बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।प्रधानाचार्य के खिलाफ कालेज में ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी को समय से भुगतान न करने का आरोप है।

मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन के अभाव में हुई मौतों के बाद प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। निलंबन की घोषणा चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने की। उन्होंने कहा कि पैसा होने के बावजूद प्रधानपाचार्य ने समय से भुगतान नहीं किया।