Pakistan, Deaf Dumb Girl-Geeta, Marriage, Sushma Swaraj, Introduction Conference

इंदौरः पाकिस्तान से भारत लाई गई मूक-बधिर गीता के परिजनों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन अब उसकी शादी के लिए योग्य वर की तलाश की जा रही है। गीता के लिए लड़का ढूंढने के लिए परिचय सम्मेलन में उसकी प्रोफाइल को रखा गया। परिचय सम्मेलन में इसकी जानकारी दी गई। साथ में ही कहा गया कि शादी का पूरा खर्चा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उठाएंगी। सम्मेलन में गीता की फोटो के साथ उसकी प्रोफाइल भेजी गई है जिसमें उसके कद-काठी, रंग और उम्र को लेकर जानकारी दी गई है। सम्मेलन में गीता शामिल नहीं हुई थी।

लड़के की होगी पूरी जांच-पड़ताल
गीता से शादी को लेकर इच्छुक लड़कों को प्रोफाइल भेजने के लिए कहा गया है। जो भी लड़का गीता को पंसद होगा उसे इंदौर बुलाया जाएगा और दोनों की मुलाकात करवाई जाएगी। परिचय सम्मेलन संस्था की एक मैंबर मोनिका ने बताया कि एक लड़का गीता को दिखाया गया लेकिन वो उसे पंसद नहीं आया। शादी के बाद गीता को शासकीय योजनाओं के तहत सभी तरह के लाभ भी दिए जाएंगे। और अगर जरूरत पड़ी तो रहने के लिए घर में दिया जाएगा। गीता की प्रोफाइल मैट्रिमोनियल साइट पर भी अपलोड की गई है। मोनिका ने बताया कि गीता के लिए शादी का प्रस्ताव भेजने वालों की पहले अच्छे से जांच-पड़ताल की जाएगी, इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

गीता को देशभर से आए शादी के प्रस्ताव
गीता से शादी को लेकर देशभर से प्रस्ताव आए हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, उड़ीसा के युवाओं ने गीता से शादी की इच्छा जाहिर की है। एक ही दिन में दर्जनभर से ज्यादा मूक-बधिर युवकों ने प्रस्ताव भेजे हैं। कई युवाओं ने तो वीडियो कॉल कर शादी का प्रस्ताव रखा।

गीता ने खुद जताई शादी की इच्छा
गीता की देखभाल कर रहे संगठन ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिख बताया था कि गीता शादी करना चाहती है। बाकौल गीता, उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता इसलिए वह शादी करना चाहती है।

नहीं मिले गीता के माता-पिता
विदेश मंत्रालय की पहल पर 2015 में पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के माता-पिता का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि अभी तक कई लोगों ने दावा किया कि वे गीता के परिजन है लेकिन किसी का भी डीएनए उससे मैच नहीं हुआ।