Lucknow, Unnao Gangrape Case, Shashi Singh, Kuldeep Singh Sengar, Court, CBI

लखनऊ: उन्नाव में चर्चित गैंगरेप मामले में सीबीआई आज आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सहयोगी महिला शशि सिंह को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी।   शशि को शनिवार शाम सीबीआई टीम ने गिरफ्तार किया था। बाद में उसे लखनऊ लाया गया था। बलात्कार पीड़िता की मां का आरोप है कि शशि उसकी बेटी को विधायक के पास ले गई थी जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार उन्नाव गैंगरेप कांड में सीबीआई ने यह दूसरी गिरफ्तारी की है। इससे पहले जांच एजेंसी ने लखनऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई इस मामले में निलंबित किए गए उन्नाव के माखी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। संभावना है कि जांच एजेंसी पीड़िता और आरोपी विधायक को आमने सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है।

उन्होंने बताया कि सेंगर को शनिवार सीबीआई अदालत में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उसे 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी विधायक ने सीबीआई अदालत के बाहर कहा कि मैं निर्दोष हूं। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। मुझे भगवान पर भरोसा है।

सीबीआई ने सेंगर को दोपहर बाद अदालत में पेश किया था। मजिस्ट्रेट सुनील सिंह ने सीबीआई और आरोपी के वकीलों की बहस सुनने के बाद विधायक को 7 दिन की रिमांड पर सीबीआई को देने का निर्णय लिया। मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। उसी दिन आरोपी सेंगर को अदालत में पेश किया जाएगा।