GST

नई दिल्ली : GST लागू हुए अब दो महीने पूरे हो गए हैं। GST लागू होने से इस महीने टैक्स कलेक्शन में भारी कमी दर्ज की गई है। जुलाई के महीने के मुकाबले इस महीने कर की दर 3.6 फीसदी कम हुई है। आपको बता दें कि GST लॉन्च होने के बाद जहां पिछले महीने 94,063 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ था वहीं दूसरी तरफ अगस्त में यह सिर्फ 90,669 करोड़ रुपये तक ही रह गया।

आपको बता दें कि 25 सितंबर तक 90,669 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है। इसमें भी अब तक कंपोजिशन स्कीम का चयन करने वाले 10.24 लाख करदाताओं को शामिल नहीं किया गया है।

केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि अगस्त महीने में केंद्रीय GST के अंतर्गत 14,402 करोड़ रुपये स्टेट GST के तहत 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी के तहत 47.377 करोड़ रुपये और लग्जरी उत्पादों पर लगाये गए क्षतिपूर्ति उपकर से कुल 7,823 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

अगस्त महीने के लिए जीएसटी भुगतान की आखिरी और जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर रखी गई थी जो अब समाप्त हो गयी है।

केंद्र सरकार ने यह भी दर्शाया है कि अभी भी कई ऐसे करदाता हैं, जिन्होंने जुलाई और अगस्त दोनों महीनों के लिए अपना टैक्स नहीं भरा है जिसको मद्देनज़र रखते हुए सरकार को उम्मीद है कि उसका टैक्स कलेक्शन और अधिक बढ़ेगा।

आपको बता दें कि अगस्त महीने के लिए 68.20 लाख लोगों को कर का भुगतान करना था लेकिन 25 सितंबर तक इसमें से 37.63 लाख लोगों ने जीएसटीआर- 3बी दाखिल किया है। देश में अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र की जीएसटी व्यवस्था को एक जुलाई से लागू किया गया। इसमें एक दर्ज से अधिक केन्द्रीय और राज्य स्तर के अप्रत्यक्ष करों को समाहित किया गया है। जीएसटी लागू होने के पहले माह जुलाई के लिए 31 अगस्त तक कुल 94ए063 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हुआ।