Gujrat Assembly Election 2017, Fourth list of candidates, BJP, Voting

अहमदाबाद, आज गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथा चरण के नामांकन का आखिरी दिन है. इसी के साथ बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर पहले चरण के लिए अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोल दिए हैं. आपको बता दें कि पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर चुनाव होने हैं.

नौ दिसंबर को इस चरण के लिए मतदान होंगे. इसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीटें शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने तीसरी सूची में 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है. इसके अलावा गुजरात में पहले चरण के लिए नौ दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे.