Winter Session Of Parliament, Sonia Gandhi, Anant Kumar, PM Modi

नई दिल्‍ली। मंगलवार को संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि शीत सत्र की तारीख तय करने के लिए जल्‍द ही कैबिनेट कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी।

संसद के शीत सत्र में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष्‍ सोनिया गांधी द्वारा केंद्र पर किए गए हमले के बाद कुमार ने कहा, ‘संसद के शीत सत्र के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं और अगले कुछ दिनों में हम कैबिनेट कमिटी की बैठक करने जा रहे हैं ताकि इस सत्र के लिए तारीख तय की जा सके।’

आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि संसद के शीत सत्र को नुकसान पहुंचा कर भारत के सरकार ने संसदीय लोकतंत्र पर गहरा आघात किया है।

गौरतलब है कि संसद का शीत सत्र नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है और दिसंबर के तीसरे हफ्ते में खत्म होता है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार इस सत्र को छोटा रखना चाहती है।

सोनिया ने आगे कहा कि लोकतंत्र के मंदिर को बंद कर केंद्र संवैधानिक जवाबदेही से नहीं बच सकता। सरकार की योजना के अनुसार यह सत्र दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा और 10 दिन तक चलेगा।