dera-sacha-sauda

सिरसा, 10 दिन की देरी के बाद आज सिरसा स्थित बाबा राम रहीम के डेरे का तलाशी अभियान शुरू हुआ। डेरा सच्चा सौदा के गेट नंबर-7 से टीम ने तलाशी अभियान की शुरूआत की। सबसे पहले टीम ने बाबा के मीडिया मॉनिटरिंग रूम की तलाशी ली। वहां से मिले लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दूसरे उपकरण टीम ने सीज कर दिए हैं और दो रूम सील कर दिए गए हैं। तलाशी के दौरान टीम को डेरे में भारी मात्रा में कैश और प्लास्टिक करेंसी भी मिली है।
कह इतना ज़्यादा था कि गिनने के लिए 100 बैंककर्मियों को बुलाना पड़ा। वहीं राम रहीम के मेडिटेशन हॉल, चर्चा घर, प्रिंटिंग प्रेस और गेस्ट हाउस की तलाशी भी शुरू हो गयी है। डेरे की तलाशी में मदद के लिए रूड़की से एक फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

उम्मीद है कि आज जेल में बंद बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के कई अन्य गुनाहों से भी पर्दा उठेगा। इस सर्च ऑपरेशन के लिए 5000 जवानों को तैनात किया गया है। इसमें अर्द्धसैनिक बल, सेना, पुलिस की टीमें शामिल हैं। पूरे सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी होगी। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एके पवार की निगरानी में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 dera-sacha-sauda

वहीं दूसरी तरफ डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना इंसान ने डेरा समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हेडक्वार्टर में कानूनी प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत कैंपस में छानबीन की प्रक्रिया चल रही है। डेरा सच्चा सौदा हमेशा से कानून का पालन करता रहा है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि कानून का साथ दें और शांति बनाए रखें।

डेरा इलाके में कर्फ्यू

स्वाट टीम भी सिरसा में मौजूद है। डेरा सच्चा सौदा इलाके में अभी भी कर्फ्यू जारी है। बाहरी लोगों के डेरा परिसर में घुसने पर पाबंदी लगाई गई है। डेरा इलाके में गांव वालों को भी बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डेरा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों का पहरा लगा हुआ है।

उपद्रवियों से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डेरे को पहले ही समर्थकों से खाली करा दिया गया है। हर गेट पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। पिछली हिंसा की घटनाओं से सबक लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किसी भी हालात से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी की है।