prakash javdekar

राज्यसभा में सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रश्नकाल के दौरान सदन में देरी से पहुँचने पर सभापति हामिद अंसारी की डांट खानी पड़ी. और साथ ही अपनी सीट पर खड़े होकर राज्यसभा के तमाम सदस्यों से माफी भी मांगनी पड़ी.

कांग्रेस के नेता महेंद्र सिंह माहारा ने जब दिल्ली में ध्वनि और वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार क्या उपाय कर रही है क्योंकि स्थिति खतरनाक हद तक आगे बढ़ चुकी है.? यह सवाल पूछा  यह सवाल तो जवाब देने के लिए कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था. यह सवाल पर्यावरण मंत्रालय से जुड़ा था और जवाब पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे को देना था.

इसको लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि न्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. जब  यह सदन में दूसरी बार हुआ है जब सवाल पूछा गया हो लेकिन प्रश्नकाल होने के बावजूद जवाब देने के लिए कोई मंत्री मौजूद नहीं है.

तभी प्रकाश जावड़ेकर राज्यसभा पहुंचे और उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर पूछे गए सवाल का जवाब अनिल माधव दवे की जगह वह देंगे. हामिद अंसारी ने फिर दोहराया यह मामला बेहद गंभीर है और यह बहुत ही अभूतपूर्व स्थिति है जब प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछे जाने पर भी जवाब देने के लिए मंत्री मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी.
‘कांग्रेस के नेता शर्म करो शर्म करो’ के नारे लगाने लगे. इसके बाद प्रकाश जावड़ेकर ने खड़े होकर देर से सदन पहुंचने के लिए सदस्यों से माफी मांगी और कहा कि आगे वह ख्याल रखेंगे कि ऐसा नहीं हो.