Har-Har Mahadev App, BHU Professor, BHU University, Restriction on watching Pon Website

वाराणसी, जी हाँ, सही पढ़ा आपने. अब एक ऐसा मोबाइल ऐप आ गया है जिसके होते हुए आप मोबाइल पर पोर्न साइट नहीं देख पायेंगे. खुद भगवान् आपको ऐसा करने से रोकेंगे. चौंकिए मत. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने ये मोबाइल ऐप बनाया है. अगर आप अपने फोन में कोई पोर्न वेबसाइट खोलना भी चाहेंगे, तो यह ऐप सीधा भजन बजाने शुरू कर देगा.

प्रोफेसर डॉ. विजयनाथ मिश्रा की इस ऐप का नाम ‘हर-हर महादेव’ है. विजयनाथ ने यह ऐप अपनी एक छोटी टीम के साथ बनाई है. जिसमें स्मृति सिंह, आकांशा श्रीवास्तव, पत्रकार अमन और अंकित शामिल हैं.

ऐप बनाने वाले विजयनाथ मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वे जल्द ही इस ऐप में ऐसा फीचर लाएंगे जिससे किसी भी धर्म का व्यक्ति इसे यूज़ कर सकेगा. उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर अगर कोई मुस्लिम इस ऐप को खोलता है तो अल्लाह-हू-अकबर बजेगा, ऐसा ही अन्य धर्मों के साथ भी होगा.

उन्होंने बताया कि जब वह इस ऐप को बना रहे थे, तब उनके ध्यान में उनका परिवार था. लेकिन उन्हें लगता है कि अब इस ऐप को पूरी दुनिया को इस्तेमाल करना चाहिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप को 6 महीने में तैयार किया गया है, इसके अतंर्गत करीब 3800 ऐसी वेबसाइट लाई गई हैं, जिन्हें चलाने पर भजन चलेगा.

हालांकि, इस ऐप को आधिकारिक तौर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का ऐप नहीं कहा जा सकता है. लेकिन यूनिवर्सिटी के ही ओपी उपाध्याय ने इसकी जमकर तारीफ की है, उनका कहना है कि यह लोगों को गंदगी की ओर जाने से बचाएगी. ये धरती मदन मोहन मालवीय की है.