hariyana

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार में अखिलेश ने कई ड्रीम प्रोजेक्ट को शुरू किया था। इनमें लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, गोमती रिवरफ्रंट से लेकर डायल 100 आदि शामिल था। इन सभी का तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आने से पहले ही उद्घाटन कर दिया था। अब अखिलेश के एक ड्रीम प्रोजेक्ट को एक और राज्य की सरकार इसे शुरू करने जा रही है।

हरियाणा में शुरू होगा डायल 100
समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व सीएम अखिलेश के कई ड्रीम प्रोजेक्ट्स शुरू किये गए थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, क्रिकेट स्टेडियम, रिवरफ्रंट जैसी कई अन्य योजनायें शामिल थी। इनमें कई प्रोजेक्ट्स का तो अखिलेश ने काम पूरा न होने के बावजूद उद्घाटन कर दिया था।

बिना काम पूरा हुए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया था। मगर अखिलेश सरकार की डायल 100 योजना अब अपने आप में एक इतिहास बना चुकी है। देश ही नहीं, विदेशों में भी डायल 100 को कई पुरस्कार मिल चुके है। हरियाणा की बीजेपी सरकार भी इससे प्रभावित होकर ‘हरियाणा 100’ शुरु करने जा रही है।

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 15 अगस्त 2018 से करेंगे। हरियाण में शुरू होने वाकी योजना ‘हरियाणा 100’ का मुख्यालय पंचकूला में होगा। इसके लिए बकायदा अलग इमारत बनाई जायेगी जिसमें 100 कॉल सेंटर कर्मचारी हमेशा रहेंगे। साथ ही विशेष रूप से तैयार कराये गए 600 चार पहिया वाहन भी हमेशा तैयार मिलेंगे।

प्रोजेक्ट की शुरुआत से घटनास्थल पर पुलिस मात्र 15-20 मिनट में पहुँच जायेगी। आगामी 15 अक्टूबर को ‘हरियाणा 100’ के भवन का शिलान्यास किया जाएगा। सीएम खट्टर का मानना है कि ‘हरियाणा 100’ के आने से लोगों में पुलिस के लिए विश्वास बढ़ेगा।