Rohtak

नई दिल्ली, कल कोर्ट यौन साध्वी से बलात्कार मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम की सज़ा तय करेगा। सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र जेल के अंदर ही कोर्ट रूम लगाकर सोमवार ढाई बजे सजा सुनाई जाएगी। आपको बता दें कि राम रहीम को कोर्ट आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत सज़ा सुनाएगी। धारा 376 के तहत कम से कम सात या अधिकतम 10 साल तक की सजा मिल सकती है जबकि 506 के तहत दो साल तक की जेल और जुर्माने की सजा मिल सकती है।

सूत्रों के मुताबिक़ जेल के बाहर पांच स्तर की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। रोहतक में किसी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए प्रशासन पहले से ही मुस्तैद हो गया है।

एसपी पंकज नैन ने बताया कि रोहतक जेल परिसर के चारों ओर पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवानों को तैनात कर दिया गया है। अगर कोई भी जेल में घुसने की कोशिश करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

रोहतक में धारा 144 लागू है। यहां डेरा समर्थकों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है। 20 पैरा मिलिट्री कंपनियों के साथ हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं और जिला प्रशासन की मांग पर सेना की टुकड़ियों का भी इंतजाम किया गया है। पंकज नैन ने बताया अगर हालात बिगड़ते हैं तो सेना को भी लगाया जाएगा।