Chhattisgarh, Home Minister Rajnath Singh, Naxal Attack, Sukma Naxal Attack,

अमृतसरः केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में निंदा करते हुए सी.आर.पी.एफ. के 9 जवानों के शहीद होने पर दुख जताया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमृतसर में जालियांवाला बाग में शहीद ऊधम सिंह की एक प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। गृह मंत्री ने ट्वीट करते कहा कि सुकमा, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला बेहद दुखद है।

राष्ट्र की सेवा करते हुए शहीद होने वाले हर सुरक्षाकर्मी को वह नमन करते हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट करते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सुकमा हमले के बारे में उन्होंने डी.जी. सी.आर.पी.एफ. इंडिया से बात कर उन्हें छत्तीसगढ़ रवाना होने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सी.आर.पी.एफ. जवानों के वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए। करीब 1 साल पहले जिले में इसी तरह से घात लगा कर किए गए हमले में करीब दर्जन भर जवान शहीद हो गए थे।