ATM, RBI, Cash, Andhra Pradesh,Telangana, Karnataka, Social Media

नई दिल्लीः देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात नजर आने लगे हैं। कई छोटे शहरों में ए.टी.एम. खाली हैं और बाहर ‘नो कैश’ का बोर्ड लगा है। कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से ए.टी.एम. में कैश न उपलब्ध होने से फिर नोटबंदी जैसी परेशानी का माहौल बनने लगा।

जल्द हालात होंगे सामान्य
लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक और सरकार को आगे आना पड़ा। रिजर्व बैंक के सूत्रों का कहना है कि अब अर्थव्यवस्था में नकदी की हालत नोटबंदी के पहले वाले दौर से भी बेहतर है, ऐसे में इस संकट की वजह दूसरी है।

रिजर्व बैंक ने इन राज्यों में नकदी की आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद जताई है कि जल्दी ही हालात सामान्य हो जाएंगे। रिजर्व बैंक के सूत्रों का कहना है कि असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में लोगों के जरूरत से ज्यादा नकदी निकालने की वजह से यह संकट खड़ा हुआ है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर बताई परेशानी 
सरकारी सूत्रों का कहना है कि कई राज्यों में बैसाखी, बिहू और सौर नव वर्ष जैसे त्यौहार होने की वजह से लोगों को ज्यादा नकदी की जरूरत थी। लोग नकदी का जमावड़ा न करने लगें और अफरा-तफरी न मचे इसके लिए वित्त मंत्रालय ने तत्काल रिजर्व बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने विभिन्न राज्यों के अधिकारियों और बैंक प्रमुखों से परामर्श भी किया।

कैश की किल्लत होने से लोगों को जरूरी सेवाएं हासिल करने में भी दिक्कत हो रही हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी परेशानियां बता रहे हैं।