indianrailways

नई दिल्लीः रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। खबर है कि रेलवे कई ट्रेनों के टिकट के किराए को कम करने जा रहा है। जिनमें राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रैस ट्रेन शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे की तरफ से मिलने वाले खाने पर टैक्स कम कर दिया गया है जिसकी वजह से टिकट रेट में कमी की गई है। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी किया था कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले फूड और ड्रिकिंग वॉटर पर जी.एस.टी. की समान दर लागू की जाए।

रेलवे के मुताबिक अब इस टैक्स कटौती के बाद राजधानी, शताब्दी और दूरंतो के फस्र्ट ए.सी. और चेयर कार में ब्रेकफास्ट 90 रुपए में मिल जाएगा और सैकेंड और थर्ड ए.सी. सहित चेयर कार में यह 70 रुपए में मिल जाएगा, जबकि दूरंतो के स्लीपर में 40 रुपए में ब्रेकफास्ट मिल जाएगा।