राज्यसभा

बुधवार सुबह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा पड़ने का मुद्दा कांग्रेस ने सदन में उठाया। इस मुद्दे राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहले सिर्फ गुजरात में डर का माहौल था, अब वह माहौल दक्षिण के राज्यों में भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये छापेमारी आज ही क्यों हुई, ये एक बड़ा सवाल है। विधायकों को पैसा बीजेपी बांट रही है, उनपर रेड होनी चाहिए। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ये छापेमारी आज ही क्यों हुई, ये एक बड़ा सवाल है। बीजेपी विधायकों को 15 करोड़ रुपये बांट रही है, उनपर रेड होनी चाहिए। इसके द्वारा राज्यसभा के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। चुनाव आयोग को सही चुनाव करवाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जहां पर कांग्रेस के विधायक छुपे हैं, वहां पर कुछ नहीं हुआ है। सिर्फ एक मंत्री के घर पर छापा पड़ा है, रिजॉर्ट पर छापा नहीं पड़ा है। बल्कि 39 जगहों पर छापे पड़े हैं।

वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस छापे का समय और जगह सवाल खड़े करती है। ये कोई संजोग नहीं है ये कि इस तरह के छापे पड़े।

मंगलवार को भी हुआ था हंगामा
मंगलवार को भी कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव और विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया और राज्यसभा में ये मुद्दा उठाने की कोशिश की। 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा के चुनाव में NOTA के विकल्प को लेकर विरोध जताया है। फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।