भारत और श्रीलंका के बीच कल दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है और इस टेस्ट मैच के साथ ही भारतीय टीम के ‘डेपेंडिबल’ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कोलंबो में होने वाले भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच पुजारा ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुजारा के इस करियर में सबसे बड़ा योगदान बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान का है। अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे कि शाहरुख़ खान कैसे चेतेश्वर पुजारा के करियर के साथ जुड़े हुए थे।

2010 में पुजारा ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस दौरान पुजारा को चोट इतनी ज्यादा लगी थी कि वे 6 महीने तक क्रिकेट की पिच से दूर हो गए थे। पुजारा के पिता और खुद भी पूर्व रणजी क्रिकेटर रहे अरविंद शिवलाल पुजारा ने एक्स्ट्रा टाइम वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि तब शाहरुख खान ने पुजारा का साथ दिया था और उनका ऑपरेशन दक्षिण अफ्रीका में कराने के लिए पूरा खर्च उठाया था। यदि वो ऑपरेशन नहीं होता तो आज पुजारा क्रिकेट ही नहीं खेल रहे होते। तब पुजारा शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का ही हिस्सा थे और इसी कारण किंग खान उनकी बल्लेबाजी को करीब से जानते थे।