श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 44 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 154 रन बना लिए हैं। दिलरुवान परेरा (6 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (54 रन) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के सामने 600 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था।

शमी और उमेश ने दिए श्रीलंका को शुरूआती झटके-
पहली पारी में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गिर गया। 1.5 ओवर में उमेश यादव ने दिमुथ करुणारत्ने को एलबीडब्लू करते हुए श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद 15वें ओवर में मोहम्मद शमी ने दानुष्का गुणातिलका और कुशल मेंडिस को आउट करके श्रीलंका को लगातार दो झटके दिए। चौथे विकेट के रूप में उपुल थरंगा 33.6 ओवर में रन आउट हो गए। आउट होने से पहले थरंगा ने मैथ्यूज के साथ मिलकर 57 रन की पार्टनरशिप की। थरंगा ने 64 रन बनाए।