बिहार

बिहार की सत्ता गंवाने के बाद राजद अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने लालू और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये केस रेलवे होटल घोटाले के आरोप में दर्ज किया गया है। हालांकि ये केस महागठबंधन टूटने से एक दिन पहले ही दर्ज हो गया था। इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। लालू यादव पर रेल मंत्री रहते हुए 2006 में रेलवे संपत्तियां कम रेट पर प्राइवेट कंपनी को लीज पर देने का आरोप था।

इस मामले में सीबीआई लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पूछताछ भी कर चुकी है। जिसके बाद ईडी ने सीबीआई की जांच पड़ताल और एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिग के तहत ये नया केस दर्ज किया है। लालू, राबड़ी और तेजस्वी के अलावा कुछ अन्य लोगों पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है।

मीसा को कल जमा करने होंगे दस्तावेज-
लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष कुमार के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिग का केस चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों को कल दस्तावेज जमा कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए उन्हें पेश होना जरूरी नहीं होगा। ईडी पहले से ही दोनों से इस केस में पूछताछ कर चुकी है। उनके घर और फार्म हाउस पर ईडी रेड कर चुकी है। लेकिन दोनों ने इस संबंध में पूरे दस्तावेज ईडी को नहीं सौंपे थे।