Ind vs Sl, India Vs Srilanka, Lakhmal, Rohit SHarma, Double Ton, Double Century, ODI, Oneday

मोहाली: रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने आज यहां धर्मशाला के पहले वनडे की खराब बल्‍लेबाजी की भरपाई दूसरे वनडे में रनों की झड़ी लगाकर की. मोहाली में टीम इंडिया ने 50 ओवर्स में चार  विकेट खोकर 392 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा ने इस मैच में इतिहास रचते हुए वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक जमाया. वे 153 गेंदों पर 13 चौकों और 12 छक्‍कों की मदद से 208 रन बनाकर नाबाद रहे. नवोदित श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने जोरदार अर्धशतक लगाए. पहले वनडे के ठीक विपरीत श्रीलंकाई गेंदबाजी मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में संघर्ष करती नजर आई. श्रीलंकाई बॉलर मैच में भारत के केवल चार विकेट आउट कर पाए और इसके लिए भी उन्‍हें खूब रन जुटाने पड़े. पहले मैच के हीरो सुरंगा लकमल को भी जमकर मार पड़ी.

पारी का पहला ओवर हरफनमौला एंजेलो मैथ्‍यूज ने फेंका जो मेडन रहा. सुरंगा लकमल की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाकर टीम का खाता खोला. ओवर में छह रन बने. पारी के चौथे ओवर में रोहित ने भी लकमल को चौका लगाया. पारी के पांचवें ओवर में रोहित शर्मा ने फिर चौका लगाया. पांच ओवर के बाद टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 20 रन था.आठ ओवर पूरे होने के बाद कप्‍तान थिसारा परेरा खुद को एक छोर से और नुवान प्रदीप को दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए लाए. 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 33 रन था.

पारी का 11 वां ओवर भारत के लिहाज से अच्‍छा रहा. परेरा के इस ओवर में 12 रन बने जिसमें शिखर के दो चौके शामिल थे.पारी का 11 वां ओवर भारत के लिहाज से अच्‍छा रहा. परेरा के इस ओवर में 12 रन बने जिसमें शिखर के दो चौके शामिल थे. पारी के 15वें ओवर में धवन ने 23वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. 10 से 15 ओवर के बीच भारतीय बल्‍लेबाजों, खासकर धवन ने तेज बैटिंग की. इस दौरान टीम के खाते में 42 रन आए. 15 ओवर के बाद स्‍कोर बिना विकेट खोए 75 रन था. दोनों बल्‍लेबाजों ने जल्‍द ही शतकीय साझेदारी पूरी की. भारतीय टीम का पहला विकेट धवन (68 रन, 67 गेंद, नौ चौके) के रूप में ही गिरा, जिन्‍हें सचित पथिराना ने तिरिमाने से कैच कराया. रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. धवन के आउट होने के बाद रोहित ने अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया, उन्‍होंने इस दौरान 65 गेंदों पर पांच चौके जमाए. रोहित ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर स्‍कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया.25 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर एक विकेट पर 133 रन और 30 ओवर के बाद 170 रन था. रोहित ने श्रेयस के साथ मिलकर 35 ओवर में टीम इंडिया को 200 रन के पार पहुंचा दिया.रोहित के साथ शानदार बैटिंग करते हुए श्रेयस ने वनडे में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वे 50 गेंदों पर पांच चौके लगाते हुए इस रनसंख्‍या तक पहुंचे.रोहित शर्मा ने इसके बाद अपना 16वां वनडे शतक पूरा किया. उन्‍होंने इस दौरान 115 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्‍का लगाया. 40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर एक विकेट पर 245 रन था और वह धर्मशाला वनडे की खराब बैटिंग की भरपाई करते हुए विशाल स्‍कोर की बढ़ रही थी.

शतक पूरा करने के बाद तो रोहित शर्मा ने पूरी तरह खुलकर बल्‍लेबाजी की और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर मनमर्जी से प्रहार करते हुए रनों की झड़ी लगा दी. उनकी तूफानी बल्‍लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि 40 ओवर के बाद रोहित 116 गेंद पर 101 रन बनाकर क्रीज पर थे और 47 ओवर के बाद वे 171 रन (142 गेंद) तक पहुंच चुके थे. वे जिस तरह की बल्‍लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए तीसरा दोहरा शतक उनकी पहुंच में लग रहा था.भारतीय टीम का तीसरा विकेट एमएस धोनी (7) के रूप में गिरा जिन्‍हें थिसारा परेरा ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया. इसके बाद रोहित ने तीसरा दोहरा शतक पूरा किया. इसके लिए उन्‍होंने 151 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 11 छक्‍के लगाए. पारी की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या (8)आउट हुए. रोहित शर्मा 208 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.