टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम वनडे आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर ढेर हो गई और इसी के साथ ही टीम इंडिया को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के लिए 239 रनों का लक्ष्य मिला। श्रीलंका की ओर से लाहिरू थिरिमाने ने 67 तो वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने 55 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही कप्तान उपुल थरंगा ने 48 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 5 विकेट लिए हैं। खास बात ये है कि यह भुवनेश्वर कुमार का वनडे क्रिकेट में करियर बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस है।

दोनों टीमें-

श्रीलंका : उपुल तरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनाविरा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंदा सिरिवर्धना, वानीडु हसरंगा, अकिला दनंजया, मालिंदा पुष्पाकुमारा, विश्वा फर्नांडो, लसित मलिंगा.

भारत : रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी(विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर.