शिखर धवन

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक जड़ते हुए 190 रनों की शानदार पारी खेली। वो महज 10 रन से अपने करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए। साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी जड़ दी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 55 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 282 रन बना लिए हैं। कोहली (1 रन) और चेतेश्वर पुजारा (75 रन) क्रीज पर हैं। बता दें कि शिखर धवन का पिछला टेस्ट शतक दो साल पहले गॉल में ही आया था। इस दौरान धवन के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था।

भारत की ओर से हार्दिक पंड्या अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं ,बता दें कि अश्विन अपना 50वां टेस्ट खेल रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवा कर 201 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (126 रन) और चेतेश्वर पुजारा (59 रन) क्रीज पर हैं।

दोनों टीमें
भारत :- अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

श्रीलंका :- उपुल तरंगा, दिमुत करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दानुष्का गुनातिलका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, एसेला गुणारत्ने, दिलरुआन परेरा, रंगना हेराथ, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप