सैन जुआन, 30 जून 2021

पोर्टो रीको के एमिलियो फ्लोरेस मरकज का नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। उनकी उम्र 112 साल से ज्यादा है। विश्व के सबसे उम्रदराज आदमी के तौर पर उनके नाम की घोषणा बुधवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से की गई है। एमिलियो ने अपनी लंबी उम्र का जो राज बताया है, वह इस समय दुनिया में बने माहौल के लिए बहुत ही सटीक है और लाखों-करोड़ों लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं। (तस्वीरें सौजन्य: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड)

दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित आदमी

एमिलियो फ्लोरेस मरकज की उम्र अभी 112 साल और 326 दिन है। एमिलियो का जन्म 8 अगस्त, 1908 को पोर्टो रीको की राजधानी सैन जुआन के पूरब में स्थित कैरोलिना में हुआ था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उन्हें यह अवार्ड उनके जन्म स्थान से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर उनके घर जाकर दिया गया है। अपने दोस्तों के बीच वे डॉन मिलो के नाम से जाने जाते हैं। एमिलियो अपने माता-पिता की दूसरी संतान हैं और अपने 11 भाई-बहनों में सबसे बड़े बेटे हैं। मरकज ने हमेशा अपने परिवार के गन्ने के फार्म में काम किया है और सिर्फ तीन साल तक ही स्कूली शिक्षा ली है। वे जब बहुत छोटे थे तभी से खेती में अपने पिता का हाथ बंटाने लगे थे। अक्सर उनकी जिम्मेदारी गन्ने की फसल में पानी डालना और फसल को वाहनों में लादना होता था। अपने से छोटे 9 भाई-बहनों की देखभाल के साथ-साथ घर का काम भी इन्हें देखना पड़ता था।

दया-क्षमा-संवेदना के साथ जीने से मिली लंबी उम्र-एमिलियो

उनकी पत्नी एंड्रिया प्रेज डे फ्लोरेस 75 साल तक उनके साथ रहीं और 2010 में उनका निधन हो गया। उनसे उनके चार बच्चे हुए, जिनमें से दो अभी भी जीवित हैं। इनके पांच पोते-पोतियां और नाती-नातिन हैं और पांच ही ग्रैंड चिल्ड्रेन हैं। जब एमिलियो फ्लोरेस मरकज से उनकी लंबी उम्र के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दया-क्षमा-संवेदना को इसकी वजह बताया। गिनीज ने उनके हवाले से बताया है, ‘मेरे पिता ने मुझे प्यार से पाला और सबको प्यार करना सिखाया। उन्होंने मुझे और मेरे भाइयों और बहनों को हमेशा अच्छा करने, दूसरों से सबकुछ बांटने के लिए के लिए कहा। इसके अलावा क्राइस्ट मुझमें रहता है।’ इनके पिता अलबर्टो फ्लोरेस मेलेंडिज और मां मार्गेरिटा मरकज ग्रेसिया थीं।

पिता की सीख पर चलने की कोशिश की

अमेरिका ने अतुल केशप को भारत में अंतरिम राजदूत नियुक्त किया, पंजाब से है खास रिश्ताएमिलियो इस समय पोर्टो रीको के रियो पियेड्रास में अपने दो बच्चों तिरसा और मिलिटो के साथ रहते हैं, जो इनकी देखभाल कर रहे हैं। 101 साल की उम्र में पेसमेकर लगाने के लिए इनकी एक सर्जरी भी हो चुकी है। उसके 11 साल बाद भी ये एनर्जी से भरपूर हैं और इस उम्र में भी इनकी सेहत अच्छी है। हालांकि, यह अब सुन नहीं पाते, लेकिन अभी भी जिंदगी को जिंदादिली के साथ जी रहे हैं। इन्होंने अपने पिता के सिखाए रास्ते पर चलकर जीवन को प्यार के साथ जीने की कोशिश की है, जिसमें गुस्से के लिए कोई जगह नहीं है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के एडिटर इन चीफ क्रेग ग्लेनडे ने कहा है, ‘इन असाधारण इंसानों का जश्न मनाना हमेशा एक सम्मान की बात होती है; और इस साल हमने एक नहीं, बल्कि दो दावेदारों के आवेदनों को सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति के खिताब के लिए प्रॉसेस किया है।’

तो पहले ही मिल जाता यह खिताब

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इससे पहले रोमानिया के दुमित्रु कॉमनेस्कु को इस खिताब से नवाजा था, जिनका 27 जून, 2020 को 111 साल और 219 दिनों की उम्र में निधन हो गया था। दिलचस्प बात ये है कि कॉमनेस्कु की मौत के बाद रिकॉर्ड तय करने वाले अथॉरिटी को इस बात के सबूत मिले कि मरकज पिछले रिकॉर्डधारी से भी तीन महीने पहले पैदा हो चुके थे। बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा दिन जीवित रहने वाले इंसान का रिकॉर्ड फ्रांस की जीन्ने क्लैमेंट के नाम है, जो कि 122 साल और 164 दिनों तक जीवित रही थीं। जबकि सबसे ज्यादा दिनों तक जीवित रहने वाले आदमी जापान के जिरोएमोन किमूरा थे, जो 19 अप्रैल, 1897 में पैदा हुए थे और 116 साल और 54 दिनों तक जीवित रहकर 12, जून, 2013 को चल बसे थे। सबसे उम्रदराज जीवित महिला का खिताब जापान की कने तनका के नाम है, जो 2 जनवरी, 1903 को पैदा हुई थीं और 117 साल और 41 दिनों की हो चुकी हैं और जापान के फुकुओका में रहती हैं। (12 फरवरी, 2020 को की गई पुष्टि के अनुसार)