iPhone-6-

ऐपल ने हाल ही में अपने नए iPhone की कीमतों में इजाफा किया है. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बजट रहा है, क्योंकि बजट में इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से बढ़ा कर 20 फीसदी कर दी गई है. लेकिन अगर आपको सस्ता iPhone खरीदना है तो अब भी खरीद सकते हैं.

एचडीएफसी ने ऐपल के साथ EMI आधारित कैशबैक के लिए ऐपल के पार्टनर्शिप की है. इसके तहत iPhone के कुछ मॉडल्स आपको सस्ते पड़ेंगे.

iPhone 6 और iPhone SE पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. iPad 9.7 इंच , iPad Pro और iPad Mini 4 पर भी 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. ये ऑफर 9 फरवरी से 14 फरवरी के लिए है और इस सेल का फायदा ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर से ले सकते हैं.

iPhone SE के 32GB वेरिएंट का कीमत इस ऑफर के दौरान अपनी एमआरपी 26,000 रुपये से कम का मिल सकता है. यहां आप 19,000 रुपये में ही इसे खरीद सकते हैं. इसी स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट की एमआरपी 35,000 रुपये है और ऑफर के तहत इसे आप 28,000 रुपये में ही खरीद सकते हैं. हालांकि कुछ स्टोर्स में iPhone SE का 32GB वेरिएंट 15,000 रुपये में ही मिल रहा है.

9.7 इंच iPad, iPad Mini 4 और iPad Pro पर भी 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. 9.7 इंच iPad 32GB को आप 18,000 रुपये में ही खरीद सकते हैं. अगर आपको iPad Pro खरीदना है तो इस पर भी 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा जो एमआरपी से होगा.

गौरतलब है कि कैशबैक EMI ऑफर बजाज फिनसर्व के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा और यह कैशबैक एचडीएफसी कॉर्पोरेट कार्ड्स के लिए वैलिड नहीं है.