2000 rupees

नई दिल्ली : रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में आप में से कई लोग रोज़ाना ऑटो-रिक्शा में टैक्सी में सफर करते होंगे। कई तरह की ई-वॉलेट कंपनियों के आ जाने से आप ज्यादातर पैसों का ट्रांज़ैक्शन भी ई-पेमेंट के द्वारा ही करते होंगे।

mobile payment

मगर आज हम आपको एक ऐसे लिंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सही इस्तेमाल से आप पैसे ट्रांज़ैक्शन करते समय हज़ारों रुपये तक कमा सकते हैं। जी हाँ ये बिलकुल सच है कि अगर आप भी अपने रिश्तेदारों को दोस्तों को या अन्य किसी को भी ई-पेमेंट के ज़रिये पैसे भेजते हैं तो ये लिंक आपके बेहद काम की चीज है।

बस एक लिंक शेयर करते ही मिलेंगे 10000 रुपये money 500 notes

मौजूदा दौर में कई ई-वॉलेट कंपनियां अपने कस्टमर्स बढ़ाने की फिराक में हर पल तत्पर रहती हैं। आपको बस अधिक से अधिक कस्टमर्स बढ़ाने में इन कंपनियों की मदद करनी होगी। अगर आप ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स को कंपनियों से जोड़ेंगे तो बदले में कंपनियां भी आपको इनाम के तौर पर नगद इनाम अथवा अतरिक्त कैश बैक भी दे सकती है। अगर आप भी एक्‍स्‍ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बस इन कंपनियों, पेमेंट ऐप और बैंकों की रेफरल लिंक अपने दोस्‍तों के साथ साझा करनी होगी। लिंक शेयर करते ही बाकी लोग भी इन कंपनियों से जुड़ जायेंगे। इसके बाद जैसे-जैसे अधिक से अधिक यूज़र्स जुड़ते जायेंगे कंपनियां आपको इनाम प्रदान करती जायेगी। ये इनाम की राशि नगद या फिर आपको कैश बैक के रूप में प्राप्त होगी।

जानिये कौन सी कंपनियां दे रहीं हैं मौका 

सिटी बैंक citi bank

अगर आप सिटी बैंक के कस्टमर हैं, तो आप 10 हजार रुपये तक रेफरल रकम के तौर पर कमा सकते हैं इसके लिए आपको सिटी बैंक के रेफरल पेज पर अपना अकाउंट बनाना होगा और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड इस्‍तेमाल करने के इच्‍छुक दोस्‍तों को अपनी यूनीक लिंक भेजना होगा। जैसे ही आपके दोस्‍त इस यूनीक लिंक से बैंक में अप्‍लाई करेंगे और क्रेडिट कार्ड लेंगे, इसका फायदा आपको 10 हजार रुपये तक नगद के तौर पर मिलेगा। रेफरल पर आपको 2000 तो 5 रेफरल पर 9999 रुपये मिलेंगे। आप सिटी बैंक के रेफरल पेज पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

उबर टैक्सी 

uber taxi

प्राइवेट टैक्सी उबर ने एक ख़ास योजना बनाई है। इसके ज़रिये आपको सिर्फ उबर कंपनी को अनुभवी और ज़िम्मेदार ड्राइवर उपलब्ध कराने हैं इसके बदले में आपको कंपनी पैंसे देगी। इसके बाद आपके द्वारा भेजा गया शख्स तय ट्रिप के फेरे पूरे करेगा, तो बदले में आपको रेफरल अमाउंट भेज दी जाएगी।

तेज़ tez

हाल ही में गूगल द्वारा भारत में लॉन्च हुई ई-पेमेंट सर्विस ‘तेज़’ ने भी एक ख़ास प्लान तैयार किया है। जिसके ज़रिये आप पैसों के ट्रांज़ैक्शन करने के दौरान अतरिक्त पैसा भी कमा सकते हैं। तेज हर रेफरल के लिए आपको और आपके दोस्‍त को, दोनों को 51- 51 रुपये देता है।

मेक माय ट्रिप make my trip

ट्रैवलिंग साइट मेक माय ट्रिप के लिंक को भी आप दोस्‍तों को रेफर कर घर बैठे 7000 रुपये तक कमा सकते हैं। मगर गौरतलब है कि ये सुविधा आपको सिर्फ मेक माय ट्रिप वॉलेट में ही मिलेगी। इसका इस्‍तेमाल आप मेक माय ट्रिप के जरिये यात्रा करने के दौरान कर सकते हैं।

भीम और ओला भी हैं कतार में bheem app

इसके अतरिक्त भी कई कंपनियां हैं जो आपको एक्स्ट्रा पैसा कमाने का सुनहरा मौका दे रही हैं। भीम ऐप और ओला कुछ ऐसी ही कंपनियां हैं जो अपने यूज़र्स को भी इसी तरह की सुविधा मुहैया करा रही हैं।