आतंकवादियों

तेहरान : भारत और अफगानिस्तान के साथ सीमा पर उलझ रही पाकिस्तानी सेना से अब ईरान भी परेशान है। ईरान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह सुन्नी आतंकियों पर लगाम लगाए। ईरान सरकार ने कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार हमारी सीमाओं पर हमला करने वाले आतंकवादियों से नहीं निपटती है, तो हम पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर देंगे।

ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी इरना के अनुसार ईरानी सेना के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी ने कहा कि दुर्भाग्य से ईरान की पाकिस्तान से लगती पूर्वी सीमा आतंकियों की ट्रेनिंग और हथियारबंदी के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुकी है। इन आतंकवादियों की भर्ती सउदी अरब कर रहा है और इन्हें अमेरिका का समर्थन हासिल है।

बाकरी ने कहा कि पाकिस्तान का सीमांत इलाका सऊदी अरब से ले गए आतंकियों के लिए प्रशिक्षण स्थल और पनाहगाह बना हुआ है। जैश-अल-अदल एक आतंकवादी समूह है, जिसने ईरानी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हमले किए हैं।

पिछले हफ्ते ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने पाकिस्तान जाकर पीएम नवाज शरीफ से सीमा सुरक्षा को मजबूत करने को कहा था। पाकिस्तान ने भी आश्वासन दिया है कि वह ईरान सीमा पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करेगा।