ISIS सरगना

खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस के सरगना अबू ब्रक अल बगदादी के मारे जाने की खबर है। दरअसल इस बार रूस ने हवाई हमले में उसके मारे जाने की बात कही है। हालांकि इसके साथ ही उसने कहा कि वह इसकी पुष्टि करने में जुटा है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि 28 मई को सीरियाई शहर रक्का के पास रूस ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की बैठक पर हवाई हमला किया, जिसमें इस्लामिक स्टेट के सरगना बगदादी मारा गया।

मीडिया खबरों की मानें तो इस बैठक में बगदादी भी मौजूद था, मगर सेना कई तरीकों से इस बात की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है कि क्या वह मारा गया है।

यह पहला मौका नही है, जब हवाई हमले में बगदादी के मारे जाने की खबर सामने आई हो। इससे पहले भी बगदादी के मारे जाने के दावे किए। आपको बता दें कि यह बगदादी की मौत की आठवीं खबर है, जिसमे यह दावा किया गया है कि बगदादी मारा गया। जून 2016 में इराकी स्टेट टीवी ने ये दावा किया था कि उत्तरी इराक में अमेरिकी हवाई हमले में बगदादी मारा गया। लेकिन बाद में खबर आई कि वो इन हमलों में सिर्फ घायल हुआ। हालांकि गठबंधन सेनाओं ने इसकी पुष्टि नहीं की। महज़ 3 दिन बाद फिर मिडिल ईस्ट के कई मीडिया संस्थानों ने ये दावा किया कि बगदादी की मौत हो गई है। बताया गया कि रक्का में बगदादी की मौत अमेरिकी हवाई हमले में हुई। हालांकि बाद में एक अखबार ने इन खबरों को नकारते हुए कहा कि ये खबरें इंटरनेट पर प्रसारित एक गलत तस्वीर की वजह से सामने आई है।