रिलायंस रिटेल के हैंडसेट लाइफ के मार्केट शेयर लगातार गिर रहे है हाल ही में यह रिपोर्ट आई थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल लाइफ के स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी से गिरावट इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक देखने को मिल रहा है। शायद यही वजह है कि अब रिलायंस जियो लाइफ के हैंडसेट यूजर्स को ज्यादा डेटा देने की तैयारी में है।

रिलायंस जियो कस्टमर्स को 20 फीसदी ज्यादा डेटा रिलायंस रिटेल लाइफ स्मार्टफोन लेने पर देगा। इस नए ऑफर को कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट किया गया है।

इस नए ऑफर में कहा गया है कि लाइफ स्मार्टफोन खरीदने पर 20 फीसदी एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा। हालांकि यह ऑफर लाइफ के सभी स्मार्टफोन पर नहीं है बल्कि चुनिंदा डिवाइस पर ही ऑफर मिलेगा। लाइफ के Water सीरीज के स्मार्टफोन लेने पर ही 20 फीसदी ज्यादा डेटा मिलेगा।

गौरतलब है कि लाइफ के Water सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 6,600 रुपये है। लिस्ट में टोटल 11 डिवाइस हैं जिनमें से कोई भी खरीदने पर यह ऑफर मिलेगा। अगर हर दिन 1GB डेटा मिलता है तो इन स्मार्टफोन्स पर कंपनी हर दिन 1.2GB डेटा देगी।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुरुआत में जब लाइफ स्मार्टफोन पेश किया तब रिलायंस जियो का फ्री ऑफर सिर्फ उसी स्मार्टफोन के साथ बंडल ऑफर के तौर पर दिया जाता था। इस दौरान इसकी बिक्री काफी हुई। लेकिन कंपनी ने अपनी स्ट्रैटिजी बदलकर जियो को दूसरे हैंडसेट के लिए भी शुरू किया।

रिलायंस लाइफ स्मार्टफोन का मार्केट शेयर ट्रेंड देखें तो पाएंगे। जैसे जैसे जियो सिम का दायरा बढ़ कर सभी स्मार्टफोन के लिए हुआ वैसे ही लाइफ की बिक्री भी कम होती गई।

आईडीसी और सीएआर डेटा के मुताबिक एक समय ऐसा भी आया कि जब लाइफ का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मार्केट शेयर काफी बढ़ गया और यह पांचवे स्थान पर आ गई। यह जनवरी से सितंबर के बीच हुआ और इस तिमाही में लगभग 2.3 मिलियन स्मार्टफोन बेचे गए।