JNU

JNU (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) में विवाद एक बार फिर सामने आया है। अबकी बार विवाद लेकिन कुछ अलग है। JNU  में हुई सभा विवादों में है यह सभा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हुई थी। जिसकी वजह से यह विवाद बना हुआ है।

मम्मला यह है कि सभा के बाद वामपंथियों ने आयोजन कराने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया और वहीं वामपंथी का कहना है कि यह आरएसएस का प्रचार है।

इस मामले में प्रोफेसर बुद्ध सिंहने ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। जेएनयू में असिस्टेंड प्रोफेसर बुद्ध सिंहने आरोप लगाया है कि उनके गाडी का शीशा, शहीद हुए जवानों के लिए जेएनयू में शोकसभा के आयोजन की वजह से फोड़ा गया है। एबीवीपी और वामपंथी इस मामले में आमने-सामने हैं।

आपको बता दें कि जेएनयू में पिछले साल फरवरी में एक विवाद में सामने आया था। इस मामले में कन्हैया कुमार और उनके साथियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय JNU  में भारतीय संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू के समर्थन में कार्यक्रम हुआ और जिसमें देश विरोधी नारे लगे थे। इसी के बाद से जेएनयू कैंपस में लगातार विरोध-प्रदर्शन और हंगामे का माहौल बना हुआ है।