Rahul Gandhi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने केजरीवाल पर तवीत करके उनके ऊपर सवाल उठायें है। उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार की खबर का लिंक शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि सच्चाई सामने आ ही जाती है।

राहुल गांधी ने लिंक शेय करते हुए ट्वीट किया कि , ‘सच्चाई के बारे में जो मुझे बात अच्छी लगती है, वो ये कि उसे बाहर आने की आदत होती है।’

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने केजरीवाल का समर्थन किया है वो सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे। केसी त्यागी ने बताया कि वो केजरीवाल के घर चाय पीने आए हैं।

आम आदमी पार्टी के पंजाब के संयोजक गुरप्रीत गुग्गी ने कपिल मिश्रा के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा है कि , ‘ये मामला गंभीर है, आरोप कैबिनेट मंत्री रह चुके व्यक्ति ने लगाए हैं, ऐसे में हम लोग इस मसले पर चाहेंगे कि केजरीवाल कुछ जवाब दें।’

मामला जानें
रविवार को कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि उनकी आंखों के सामने सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये कैश दिया। इसके साथ ही यह भी दावा किया कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार के लिए 50 लाख रुपये की लैंड डील कराई।

हालांकि राजघाट जाकर केजरीवाल पर आरोप लगाने से पहले कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि वो टैंकर घोटाले से जुड़े कुछ नामों का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा था कि ये ऐसे नाम होंगे जिन्हें सुनकर केजरीवाल के पैरों से जमीन खिसक जाएगी।