राजस्थान के उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के नेला गांव में शनिवार सुबह दर्शनार्थियों की एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई। करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जहां सामने से आते मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने तेजी से बस को एक तरफ घुमाया इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 महिलाएं 3 पुरुष शामिल हैं। यह सभी लोग अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे। घायलों को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं 9 मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने पीड़ितों को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया है।

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ब्रजेश सोनी ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 लोगों की मौत एमबी चिकित्सालय में इलाज के दौरान हुई।