Son river, bus accident ,Manoj Shrivastav

सीधी (मप्र): मध्य प्रदेश में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब बारात ले जा रहे एक मिनी ट्रक पुल से नीचे जा गिरा। जिला मुख्ख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर बहरी हनुमना मार्ग पर बारात ले जा रहा ये मिनी ट्रक सोन नदी पर बने जोगदहा पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई है और 21 अन्य घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। तभी अचानक टाटा 709 एमपी 53 जीए 0841 सोन नदी पुल से डिवाइडर को तोड़ते हुए 100 फीट नीचे नदी में पत्थर से टकरा गया। इसमें लगभग 21 लोगों की तत्काल मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोगों के बुरी तरह घायल हो गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आॢथक सहायता देने की घोषणा की है।