Korea Open

सियोल : भारत की सबसे बड़ी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अद्भुत खेल प्रदर्शन दिखाते हुए क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 4 खिलाड़ी सिंधु ने वर्ल्ड रैंकिंग में 16वीं रैंक हासिल करने वाली थाईलैंड की खिलाड़ी निटचाओं जिंदपॉल को 22-20 और 21-17 के सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है।क्वार्टर फ़ाइनल में सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-19 जापानी शटलर मिन्त्सु मितानी से होगा जिनसे पार पाना सिंधु के लिए बेहद मुश्किल होगा। सिंधु ने कोरिया सुपर सीरीज़ में धमाकेदार आगाज करते हुए अपने पहले ही दौर में वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगान को सीधे गेमों में 21-13, 21-8 से मात दे डाली थी।

वहीं दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में भारतीय शटलर समीर वर्मा ने भी गजब का खेल दिखाते हुए हांगकांग के 26 सीड के खिलाड़ी वॉन्ग कि विंसेंट को 21-19, 21-13 स के भारी अंतर से मात दी। भारत की तरफ से समीर वर्मा भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनांने में सफल हो गए हैं। सिंधु की तरह समीर वर्मा ने अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-13 थाइलैंड के टैनॉन्गसाक साइन्मसोबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से मात देकर बेहतरीन आगाज किया था।पर पी.कश्यप के दूसरे ही राउंड में हार जाने से भारत को निराशा का सामना भी करना पड़ा है। कश्यप का मुकाबला दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ी सॉन वां से था पर कश्यप ने उनके आगे घटने ही तक दिए। जिसकी वजह से इस कोरियाई शटलर ने कश्यप को 21-16 , 21-17 और 21-16 के सीधे सेटों में करारी मात दी।