आरफा टॉवर

पाकिस्तान में लाहौर के आरफा करीम टॉवर के पास सब्जी मार्केट में हुए बम ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। लाहौर के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है।

बचाव और राहत दल की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं। हालांकि बम ब्लास्ट के आतंकी घटना से संबंधित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। डीआईजी ने कहा है कि ब्लास्ट के जरिए मार्केट में तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने एसपी इमरान खान के हवाले से खबर दी है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 6 पुलिस वाले भी हैं।

आपको बता दें कि यह इलाका पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के कार्यालय से बेहद नजदीक है। बम विस्फोट में एक मोटर साइकिल सहित दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। ट्रिब्यून की खबर के अनुसार ब्लास्ट के समय लाहौर डेवलपमेंट अथॉरिटी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही थी।