अमरनाथ

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ गयी है। मरने वालों की संख्या 8 हो गयी है। इस हमले में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हुई थी और 21 लोग घायल हुए थे। जिसमे से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

वहीँ, बीती रात इलाज के दौरान गुजरात की ललिता बेन की भी मौत हो गई। ललिता बेन को इलाज के लिए श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की जांच करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। अमरनाथ हमले के बाद सेना ने ‘ऑपरेशन क्लीन कश्मीर’ भी चला दिया है। इसके तहत सेना ढूंढ-ढूंढकर कर आतंकियों का सफाया कर रही है। सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी था जबकि बाकी दो कश्मीर के रहने वाले थे।

हमले के मामले में पूछताछ करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ अहमद को भी हिरासत में लिया। इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अमरनाथ आतंकी हमले के मामले में तीनों से पूछताछ कर रही है।