lalu

बिहार में अब तक के सबसे बड़े घोटाले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा है कि सृजन घोटाले की वजह से हमारी सरकार को गिराने के लिए मुझे मोहरा बनाया। वहीँ, लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब पलटूराम को देना होगा। घोटाले से संबंधित बहुत सारे कागजात हाथ लगे हैं, जिसके चलते अब रोज घोटाले को लेकर नए-नए खुलासे होंगे।

लालू प्रसाद ने कहा कि जब 10 जुलाई 2017 से 29 जुलाई 2017 के बीच सृजन के चेक बैंक से वापस लौटने लगे तब नीतीश कुमार को इस घोटाले की जानकारी हो गई थी। जब नीतीश को लगा कि अब इस घोटाले का पर्दाफाश होने वाला है तब वह लगातार दिल्ली के चक्कर काटने लगे।

वहीँ, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में थे और मेरे ऊपर आरोप लगाकर महागठबंधन की सरकार गिराई और बीजेपी से मिल गए। मुख्यमंत्री ने उस वक्त मुझसे जवाब मांगा था पर अब जनता उनसे सृजन घोटाल में लगे आरोप पर जवाब मांग रही है, लेकिन वो जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी दोनों इस घोटाले में शामिल हैं।

तेजस्वी ने कहा कि अगर ये घोटाला हमारी सरकार में उजागर हुआ होता तो न जाने कितने एफआईआर हो जाते। इसमें उस रेखा मोदी पर भी एफआईआर नहीं हुई, जिसे सुशील मोदी अपनी बहन नहीं मानते। सब तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच हो इसके लिए हम जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट जा रहें हैं।