लालू यादव

आरजेडी नेता लालू यादव ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने देश को एकजुट किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने उनकी हत्या कर दी। नीतीश के फैसले से गांव-गांव के लोग नाराज हैं। लालू ने कहा कि अफसोस है कि हमारे बीच गांधी नहीं है।

लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को झांसा दिया है। अमित शाह ने कहा कि 15-15 लाख रुपये देने का वादा जुमला था। बीजेपी ने 15-15 लाख देने का ढोंग रचा था, मोदी ने देश की जनता से किया वादा नहीं निभाया।

मायावती का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि दलित भाई और पिछड़े वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है। लालू ने नरेंद्र मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने नीतीश के डीएनए पर भी सवाल उठाया था। नीतीश पर निशाना साधते हुए लालू ने बिहार की एक कहावत कही और कहा कि ‘एगो छौड़ी बुड़की.. जिधर देखे दही चूड़ा.. उधर जाए हुड़की।’

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जागरूक हैं, मगर नीतीश के फैसले से गांव-गांव के लोग नाराज हैं। आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि हम सत्ता के लोभी नहीं हैं। नीतीश सत्ता के बहुत बड़े लोभी हैं, अवसरवादी हैं। नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ हमको मैंडेट मिला था।

लालू ने कहा कि नीतीश ने बीजेपी को खाने पर बुलाकर पत्तल खींचा था। वे लोग आए और अपना ड्रामा शुरू कर दिया। बिहार के लिए जिस पैकेज की घोषणा हुई थी, उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा कि यह बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ था। जनता ने सेक्युलर ताकतों को वोट दिया था। लालू ने कहा कि आरएसएस के लोगों ने अफवाह फैलाई कि यदि लालू-नीतीश जीत गए तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।