Job

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने कार्यालय सहायक और स्टैनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।2402 पद कार्यालय सहायक के लिए और 260 पद स्टेनोग्राफर के हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 1000 रुपए फीस के रूप में चुकाने होंगे (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है)

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 अगस्त-
इस एग्जाम को देने वाले कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 साल तक होनी चाहिए। दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाएगी।उम्मीदवारों को लिखित और टाइपिंग परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार Uppcl.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 12 अगस्त है।

एग्जाम के नियम-
पहले दौर में एनआईआईएलआईटी से जुड़े 50 सीसीसी स्तर के प्रश्न होंगे, दूसरे दौर में 180 अंकों के 180 प्रश्न होंगे, जो जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग, जनरल हिंदी और जनरल अंग्रेजी से सवाल से जुड़े होंगे। हालांकि, प्रत्येक पद के लिए मार्किंग पैटर्न अलग होगा, ऑफिस असिस्टेंट के एग्जाम में लैंग्वेज सेक्शन 55 अंक का है, जबकि स्टेनोग्राफर की परीक्षा में वह सेक्शन 65 अंक का होगा।

यह एग्जाम सितम्बर की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है, मगर इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।